स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 में 'फोटॉनिक्स ओडिसी' को शीर्ष सम्मान

  • 19 Dec 2025

19 दिसंबर, 2025 को चेन्नई आधारित भारतीय टीम 'फोटॉनिक्स ओडिसी' की संप्रभु, फेज्ड-एरे उपग्रह इंटरनेट अवधारणा ने NASA के 2025 अंतर्राष्ट्रीय स्पेस ऐप्स चैलेंज में वैश्विक विजेता बनकर 'मोस्ट इंस्पिरेशनल अवॉर्ड' जीता।

मुख्य तथ्य:

  • विजेता अवधारणा: टीम ने ग्राउंड निर्भरता कम करने वाली फेज्ड-एरे उपग्रह इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रस्तावित की, जो दूरस्थ क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड पहुंच बढ़ाएगी।
  • प्रभाव: परियोजना भारत के 700 मिलियन से अधिक लोगों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने का लक्ष्य रखती है, जो वर्तमान में इससे वंचित हैं।
  • टीम सदस्य: विजेता टीम में मनीष डी., एम. के., प्रसांत जी., राजालिंगम एन., राशि एम. तथा साक्थी आर. शामिल हैं।
  • चैलेंज का पैमाना: 2025 संस्करण में 1,14,000 से अधिक प्रतिभागियों ने 167 देशों/क्षेत्रों में 551 स्थानीय आयोजनों में भाग लिया।
  • भारतीय योगदान: भारतीय मूल के अमेरिकी छात्रों/प्रतिभागियों ने भी विजेताओं में प्रमुखता से स्थान प्राप्त किया, जो वैश्विक विज्ञान-प्रौद्योगिकी नवाचार में भारतीय प्रवासियों की मजबूत उपस्थिति दर्शाता है।
  • NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज: NASA अंतर्राष्ट्रीय स्पेस ऐप्स चैलेंज 2012 में शुरू वैश्विक हैकाथॉन है, जो NASA के ओपन डेटा का उपयोग कर विश्व भर के नागरिकों को वास्तविक समस्याओं (जैसे जलवायु, अंतरिक्ष अन्वेषण, स्वास्थ्य) के समाधान में संलग्न करता है; यह STEM नवाचार का सबसे बड़ा सहयोगी मंच है, जिसमें स्थानीय/वैश्विक चरण होते हैं तथा विजेताओं को NASA मान्यता मिलती है।