'होमबाउंड’: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट

  • 17 Dec 2025

16 दिसंबर, 2025 के संदर्भ में, भारतीय फ़िल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) जिसे नीरज घायवान ने निर्देशित किया है, 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म (Best International Feature Film) श्रेणी में शॉर्टलिस्ट की गई।

मुख्य तथ्य

  • शॉर्टलिस्ट में स्थान: ‘होमबाउंड’ उन 15 फ़िल्मों में शामिल है जिन्हें ऑस्कर 2026 की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में ‘फाइनल’ नामांकन के लिए पात्र (eligible) माना गया है।
  • वैश्विक सिनेमा का प्रतिनिधित्व: अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की यह शॉर्टलिस्ट दुनिया भर के विभिन्न देशों के सिनेमा का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें विविध भाषाओं, संस्कृतियों और कथ्य–शैलियों की फ़िल्में शामिल रहती हैं।
  • अंतिम नामांकन की तिथि: शॉर्टलिस्ट की गई श्रेणियों में अंतिम नामांकन आने वाले हफ्तों में तय किए जाएंगे और 22 जनवरी अगले वर्ष को आधिकारिक रूप से घोषित किए जाने का कार्यक्रम है।
  • पुरस्कार समारोह की तिथि: 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स का मुख्य समारोह अगले वर्ष 15 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जहाँ विजेताओं की घोषणा और औपचारिक सम्मान प्रदान किए जाएंगे।