विकसित भारत-जी राम जी कानून 2025

  • 22 Dec 2025

21 दिसंबर, 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विकसित भारत-गारंटी फॉर रोज़गार एंड अजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G Ram G) विधेयक को अपनी स्वीकृति दी, जिसके तहत पूर्ववर्ती महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) को प्रतिस्थापित किया गया।

मुख्य तथ्य:

  • कार्य दिवस वृद्धि: नए अधिनियम के तहत गारंटीकृत मजदूरी कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिए गए हैं।
  • मंत्री का पक्ष: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जारी वीडियो संदेश में विधेयक का बचाव करते हुए एमजी-नरेगा के नाम पर “भ्रम फैलाने” और “गलतफहमी पैदा करने” के प्रयासों की आलोचना की तथा VB-G Ram G को MGNREGA से “एक कदम आगे” बताया।
  • भत्ता व दंड प्रावधान: बेरोजगारी भत्ता से संबंधित प्रावधानों को अधिनियम में सशक्त किया गया है; मजदूरी भुगतान में देरी पर दंड (penalty) के प्रावधान शामिल हैं।
  • बजटीय प्रावधान: योजना के अंतर्गत ग्रामीणों एवं गांवों के समग्र विकास हेतु ₹1,51,282 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • कार्य के प्रमुख क्षेत्र: सरकारी विवरण के अनुसार MGNREGA “works” बनाता था, जबकि विकसित भारत-जी राम जी (VB-G Ram G) “outcomes” पर केंद्रित होगा; कार्य चार प्रमुख क्षेत्रों में होंगे—जल सुरक्षा, कोर ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका-संबंधित अवसंरचना तथा अत्यधिक मौसम (extreme weather) न्यूनीकरण।
  • वित्तीय मॉडल: केंद्र योजना का प्रमुख वित्तीय साझेदार बना रहेगा तथा 60:40 मॉडल लगभग सभी केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं में अपनाया जा रहा है।