'कराड जनता सहकारी बैंक' का लाइसेंस रद्द

  • 31 Dec 2020

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र में कराड स्थित 'कराड जनता सहकारी बैंक' (Karad Janata Sahakari Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह 7 दिसंबर से प्रभावी हो गया।

  • बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और आमदनी की संभावना न होने के कारण इसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
  • करीब 99 फीसदी जमकर्ताओं को डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से पूरी जमा राशि वापस मिलेगी।
  • परिसमापन (liquidation) पर, प्रत्येक जमाकर्ता को सामान्य बीमा नियमों और शर्तों के अनुसार डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) से, 5 लाख रुपए की मौद्रिक सीमा तक उसकी जमा राशि के पुनर्भुगतान का अधिकार है।