प्रधानमंत्री द्वारा ‘पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारे’ के न्‍यू भाउपुर-न्यू खुर्जा खंड का उदघाटन

  • 31 Dec 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल माध्यम से ‘पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारे’ (Eastern Dedicated Freight Corridor- EDFC) के न्यू भाउपुर-न्यू खुर्जा खंड का उदघाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: उत्तर प्रदेश में स्थित 351 किलोमीटर लंबे इस खंड के निर्माण पर 5, 750 करोड़ रुपये की लागत आई है।

  • लगभग 1,800 किलोमीटर की पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारा परियोजना उत्तर भारत को देश के पूर्वी हिस्से से एक समर्पित माल ढुलाई रेल पटरियों (freight railway tracks) के माध्यम से जोड़ेगी।
  • इस माल ढुलाई गलियारे के खुलने से मौजूदा कानपुर-दिल्ली लाइन पर भीड़-भाड़ कम होगी और रेलवे ज्यादा तेजी से रेलगाडियां चला सकेगा।
  • पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारे से उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पाद अब देश के अन्य भागों तक ज्यादा तेज गति से पहुंचेंगे और इससे राज्य की निर्यात क्षमता बढ़ेगी।
  • प्रधानमंत्री ने पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारे के प्रयागराज स्थित अत्याधुनिक स्वदेशी सुविधाओं से सुसज्जित संचालन नियंत्रण केन्द्र (Operation Control Centre) का भी उदघाटन किया। यह इस माल ढुलाई गलियारे का नियंत्रण केन्द्र (command centre) होगा।
  • पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारा पंजाब के लुधियाना के पास साहनेवाल से शुरू होगा और पश्चिम बंगाल के दनकुनी में समाप्त होगा। लगभग 1,800 किलोमीटर के क्षेत्र में से, लगभग 1,000 किलोमीटर उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा।