सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम रेंज मिसाइल

  • 31 Dec 2020

( 23 December, 2020, , www.pib.gov.in )


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 23 दिसंबर, 2020 ओडिशा तट के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से ‘सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम रेंज मिसाइल’ (Medium Range Surface to Air Missile- MRSAM) के सेना संस्करण का पहला सफल परीक्षण किया।

  • मिसाइल ने एक उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था।
  • MRSAM का सेना संस्करण भारत के डीआरडीओ और इजराइल के आईएआई द्वारा भारतीय सेना के उपयोग के लिए संयुक्त रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
  • MRSAM सेना हथियार प्रणाली में कमांड पोस्ट, मल्टी-फंक्शन रडार और मोबाइल लॉन्चर प्रणाली शामिल हैं।