समसामयिकी -08 November 2021

पीआईबी न्यूज आर्थिक

बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली


सरकार ने एक प्रायोगिक परियोजना के तौर पर 1000 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (Battery Energy Storage System: BESS) की स्थापना के लिए निर्धारित परियोजना में भाग लेने हेतु 14 अक्टूबर, 2021 को निविदाएं आमंत्रित की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय दोनों का संयुक्त प्रयास है, जो देश में ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना के लिए एक रोड मैप प्रदान करने हेतु इस विषय पर काम कर रहे हैं।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम ‘सौर ऊर्जा निगम’ ने 1000 मेगावाट BESS की खरीद के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।

अंतिम बोली दस्तावेज में सभी सहायक सेवाओं के साथ और उत्पादन, पारेषण एवं वितरण परिसंपत्तियों के एक हिस्से के रूप में BESS की खरीद तथा उपयोग के लिए अंतिम व्यापक दिशा-निर्देशों को शामिल किया जाएगा।

भारत आगे बढ़ते हुए निम्न व्यावसायिक कार्यों के तहत ऊर्जा भंडारण प्रणाली का उपयोग करने की योजना बना रहा है-

  1. ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ अक्षय ऊर्जा;
  2. ट्रांसमिशन सिस्टम के उपयोग को अधिकतम करने और ग्रिड स्थिरता को मजबूत करने के लिए ग्रिड एलीमेंट (grid element) के रूप में ऊर्जा भंडारण प्रणाली;
  3. सेवाओं और लचीले संचालन को संतुलित करने के लिए एक परिसंपत्ति के रूप में भंडारण;
  4. वितरण प्रणाली के लिए भंडारण यानी इसे अपने पीक लोड और अन्य दायित्वों के प्रबंधन के लिए लोड सेंटर पर रखा जा सकता है।

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

नई औद्योगिक क्रांति पर ब्रिक्स साझेदारी 'पार्टएनआईआर'


केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित ब्रिक्स देशों के संचार मंत्रियों की 7वीं बैठक में नई औद्योगिक क्रांति पर ब्रिक्स साझेदारी 'पार्टएनआईआर' (BRICS Partnership on New Industrial Revolution: PartNIR) के काम में प्रगति का समर्थन किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: मंत्रियों ने नई औद्योगिक क्रांति, इसके फायदे तथा नुकसान और औद्योगिक श्रमिकों, नौकरी बाजार पर इसके प्रभावों की व्यापक समझ के लिए ब्रिक्स सदस्यों की एक साथ काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

  • मंत्रियों ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ और अन्य संगठनों और बहुपक्षीय मंचों में सूचना संचार प्रौद्योगिकी (ICT) गतिविधियों में निरंतर सहयोग को प्रोत्साहित किया।
  • मंत्रियों ने सहमति वाले सहयोग क्षेत्रों पर सूचना और ज्ञान, कार्य प्रणालियों, पहलों इत्यादि को साझा करने की सुविधा के लिए सालाना ‘डिजिटल ब्रिक्स फोरम’ की मेजबानी करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

गंगा उत्सव 2021


स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन (NMCG) द्वारा 1 से 3 नवंबर, 2021 तक 5वां 'गंगा उत्सव 2021 - द रिवर फेस्टिवल' आयोजित किया गया। इस दौरान कई पहलें लॉन्च की गई।

(Image Source: @cleanganganmcg twitter)

2021 का उद्देश्य: गंगा उत्सव को भारत के विभिन्न नदी घाटियों तक ले जाना।

  • सतत शिक्षण और गतिविधि पोर्टल: ‘ट्री क्रेज फाउंडेशन’ द्वारा विकसित ‘नमामि गंगे’ का 'सतत शिक्षण और गतिविधि पोर्टल' (Continuous Learning and Activity Portal: CLAP) एक संवादात्मक पोर्टल है, जो भारत में नदियों के संरक्षण एवं उससे संबंधित मामलों में पहल करने की दिशा में काम कर रहा है।
  • गंगा एटलस: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर राजीव सिन्हा, द्वारा तैयार किए गए 'गंगा एटलस' में चैनल आकारिकी (channel morphology), भूमि उपयोग और भूमि कवर, नदी की गतिशीलता और संबंधित मुद्दों के संदर्भ में पिछले 5-6 दशकों के दौरान गंगा नदी में हुए परिवर्तन का दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है।
  • गंगा मशाल: 'गंगा कार्य बल’ के नेतृत्व में गंगा नदी के किनारे 23 स्टेशनों को कवर करने वाले एक अभियान 'गंगा मशाल' को दिल्ली से रवाना किया गया। यह स्थानीय लोगों और नमामि गंगे स्वयंसेवकों को संवेदनशील बनाने में मदद करेगा।
  • अन्य तथ्य: NMCG ने 'गंगा उत्सव' के पहले दिन फेसबुक पर एक घंटे के दौरान हस्तलिखित नोटों के साथ अपलोड किए गए सर्वाधिक तस्वीरों के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी पंजीकरण दर्ज किया।
    • गंगा नदी को 'राष्ट्रीय नदी' के रूप में घोषित करने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 4 नवंबर को हर साल ‘गंगा उत्सव’ मनाया जाता है। 4 नवंबर, 2008 को गंगा नदी को 'राष्ट्रीय नदी' के रूप में घोषित किया गया था।

सामयिक खबरें विज्ञान-प्रौद्योगिकी

इंसुलिन सिग्नलिंग का ऊतक स्वास्थ्य पर प्रभाव


चूहों से ली गई यकृत कोशिकाओं पर इंसुलिन के प्रभाव की जांच करने वाले एक अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने खुलासा किया है कि कैसे इंसुलिन की मात्रा सिग्नलिंग नेटवर्क के माध्यम से सूचना के प्रवाह को आकार देती है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह अध्ययन अक्टूबर 2021 में 'प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज' में प्रकाशित किया गया है।

  • इंसुलिन अग्न्याशय की ‘बीटा कोशिकाओं’ (beta cells) द्वारा स्रावित एक हार्मोन है। यह आमतौर पर ग्लूकोज चयापचय (glucose metabolism) को विनियमित करने की क्षमता से जुड़ा होता है।
  • हालांकि, बाद के अध्ययनों (लगभग 1949 से हाल तक) ने दिखाया है कि यह एक बड़ी भूमिका निभाता है और ऊतकों के विकास और रखरखाव में मदद करता है।
  • इंसुलिन सिग्नलिंग (Insulin signalling): यह कोशिका में एक महत्वपूर्ण तंत्र है, जो जैव रासायनिक प्रतिक्रियाओं की एक शृंखला है।
  • 'इंसुलिन सिग्नलिंग' इंसुलिन की उपलब्धता और रक्त में ग्लूकोज को विनियमित करने की आवश्यकता के बारे में जानकारी देती है।
  • 'एकेटी' (AKT) और 'ईआरके' (ERK) नामक इंसुलिन सिग्नलिंग के लिए दो मुख्य मार्ग हैं, जो एक साथ चयापचय और विकास को संतुलित करते हैं। ये विशेष रूप से यकृत में ग्लूकोज के भंडारण को नियंत्रित करते हैं और कंकाल की मांसपेशियों और वसा में ग्लूकोज परिवहन को भी उद्दीप्त (stimulate) करते हैं।

संक्षिप्त खबरें बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा

स्वास्थ्य बीमा के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने किया गूगल पे के साथ समझौता


'एसबीआई जनरल इंश्योरेंस' ने 27 अक्टूबर, 2021 को 'गूगल पे' के साथ अपने तकनीकी सहयोग की घोषणा की, जो यूजर्स को गूगल पे ऐप पर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का स्वास्थ्य बीमा खरीदने में सक्षम बनाएगा।

  • यूजर्स 'आरोग्य संजीवनी' पॉलिसी के तहत व्यक्तिगत और फैमिली प्लान दोनों को गूगल पे स्पॉट के जरिए खरीद सकेंगे।
  • प्रकाश चंद्र कांडपाल एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं।

संक्षिप्त खबरें सार-संक्षेप चर्चित दिवस

पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड मुक्ति समाप्त करने हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस (2 नवंबर)


2021 का विषय: 'सभी के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए पत्रकारों के खिलाफ हिंसा और अपराधों के खतरों का मुकाबला करना' (Countering threats of violence and crimes against journalists to protect freedom of expression for all)

महत्वपूर्ण तथ्य: 2 नवंबर, 2013 को माली में दो फ्रांसीसी पत्रकारों की हत्या के स्मरण में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 नवंबर को इस दिवस को मनाने की घोषणा की।

  • 2011-2015 की अवधिकी तुलना में 2016-2020 में पत्रकारों की हत्याओं में 20% की कमी आई है।

खेल समाचार विविध

आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2021


भारत लीमा में हाल ही में संपन्न आईएसएसएफ (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2021 में 17 स्वर्ण सहित 43 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर रहा।

  • भारत ने 17 स्वर्ण, 16 रजत और 10 कांस्य पदक जीते।
  • आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2021 लीमा‚ पेरू में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर‚ 2021 तक आयोजित की गई।
  • युवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने फाइनल में 463.4 के स्कोर के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में जूनियर स्तर के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
  • नाम्या कपूर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में मात्र 14 वर्ष की आयु में स्वर्ण पदक जीता।

भारत के स्वर्ण पदक विजेता

  • 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (पुरुष) - ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
  • एयर राइफल टीम (पुरुष) - श्रीकांत धनुष, राजप्रीत सिंह, पार्थ मखीजा
  • 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल (पुरुष) - विजयवीर सिद्धू
  • 50 मीटर पिस्टल (पुरुष) - अर्जुन सिंह चीमा
  • 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) - मनु भाकर
  • 25 मीटर पिस्टल (महिला) - नाम्या कपूर
  • 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल (महिला) - रिदम सांगवान
  • 50 मीटर पिस्टल (महिला) - शिखा नरवाल
  • 10 मीटर एयर पिस्टल (मिश्रित टीम) - मनु भाकर, सरबजोत सिंह
  • 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (मिश्रित टीम) - विजयवीर सिद्धू, रिदम सांगवान
  • एयर पिस्टल टीम (पुरुष) - सरबजोत सिंह, नवीन, शिव नरवाल
  • एयर पिस्टल टीम (महिला) - रिदम सांगवान, मनु भाकर, शिखा नरवाल
  • 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम (पुरुष) - आदर्श सिंह, विजयवीर सिद्धू, अनीश
  • 25 मीटर पिस्टल टीम (महिला) - रिदम सांगवान, नाम्या कपूर, मनु भाकर
  • डबल ट्रैप (पुरुष) - विनय प्रताप सिंह चंद्रावत
  • डबल ट्रैप (महिला) - मानवी सोनी
  • स्कीट टीम (महिला) - अरीबा खान, रायजा ढिल्लन, गनेमत सेखों

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

स्कूलों के लिए भाषा संगम पहल


केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 1 नवंबर, 2021 को स्कूलों के लिए ‘भाषा संगम पहल’, भाषा संगम मोबाइल ऐप और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत मोबाइल क्विज’ का शुभारंभ किया।

(Image Source: @EduMinOfIndia twitter)

महत्वपूर्ण तथ्य: एनसीईआरटी द्वारा विकसित भाषा संगम पहल 22 भारतीय भाषाओं में रोजमर्रा के उपयोग के बुनियादी वाक्य सिखाने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है।

  • भारतीय सांकेतिक भाषा के साथ ऑडियो और वीडियो के रूप में 100 वाक्य प्रस्तुत किए गए हैं।
  • भाषा संगम मोबाइल ऐप को 'मल्टीभाषी' (Multibhashi) नामक एक स्टार्टअप द्वारा 'मायगव' (myGov) के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत मोबाइल क्विज का लक्ष्य भारत के बच्चों और युवाओं को हमारे विभिन्न क्षेत्रों, राज्यों, संस्कृति, राष्ट्रीय नायकों, स्मारकों, परंपराओं, पर्यटन स्थलों, भाषाओं, भूगोल, इतिहास, स्थलाकृति के बारे में अधिक जानने में मदद करनाहै।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

तुशील


28 अक्टूबर, 2021 को 'पी 1135.6 श्रेणी' (P1135.6 class) के सातवें भारतीय नौसेना युद्धपोतको रूस के कालिनिनग्राड स्थित यानतर शिपयार्ड में लॉन्च किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: रूस द्वारा प्रदत्त इस जहाज को औपचारिक रूप से 'तुशील' (Tushil) नाम दिया गया है। तुशील एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ ‘रक्षात्मक कवच’ होता है।

  • भारत और रूसी संघ की सरकारों के बीच समझौते के आधार पर ‘परियोजना 1135.6’ ( P1135.6) के तहत दो पोत रूस और दो पोत भारत में निर्मित किए जायेंगे। भारत में इन पोतों का निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में किया जायेगा।
  • दो पोतों के निर्माण हेतु रूस और भारत के बीच 18 अक्टूबर को हस्ताक्षर किये गये थे।
  • इन युद्धपोतों का निर्माण वायु, सतह और उप-सतह के तीनों आयामों में समुद्री जंग के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करने हेतु भारतीय नौसेना की विशिष्ट आवश्यकताओं पर आधारित है।
  • इन युद्धपोतों में ‘स्टेल्थ टेक्नोलॉजी’ (Stealth technology) होगी; जहाजों को भारत से प्राप्त प्रमुख उपकरणों से लैस किया जा रहा है, जैसे सहत से सतह पर मार करने वाली मिसाइल, सोनार प्रणाली, सतह की निगरानी करने वाले रडार, संचार-तंत्र और पनडुब्बी रोधी प्रणाली।

सामयिक खबरें आर्थिकी

कृषि उड़ान 2.0 योजना


नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 27 अक्टूबर, 2021 को ‘कृषि उड़ान 2.0 योजना’ (Krishi UDAN 2.0) लांच की।

उद्देश्य: कृषि-उपज और हवाई परिवहन के बेहतर एकीकरण और अनुकूलन के माध्यम से मूल्य प्राप्ति में सुधार लाने और विभिन्न और गतिशील परिस्थितियों में कृषि-मूल्य शृंखला में स्थिरता और लचीलापन लाने में योगदान देना।

(Image Source: PIB)

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘कृषि उड़ान 2.0 योजना’ के तहत पहाड़ी, आदिवासी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के हवाई अड्डों में कार्गो से संबंधित बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।

  • इस योजना में हवाई परिवहन द्वारा कृषि-उत्पादों के परिवहन को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव है।
  • कृषि उड़ान 2.0 के पहले चरण के लिए कुल 53 हवाई अड्डों का चयन किया गया है।
  • इस योजना के तहत 2022 तक अगरतला, डिब्रूगढ़, श्रीनगर, हुबली, दीमापुर, जोरहाट, इंफाल, सिलचर, लीलाबाड़ी, लखनऊ, तेजपुर, तिरुपति और तूतीकोरिन के हवाई अड्डों पर कार्गो टर्मिनल स्थापित किए जाएंगे।
  • केंद्र सरकार ने सितंबर 2020 में कृषि उड़ान योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत, पार्किंग शुल्क और टर्मिनल नेविगेशनल लैंडिंग शुल्क जैसे हवाई अड्डे शुल्क माफ कर दिए गए थे।

कृषि उड़ान 2.0 की मुख्य विशेषताएं: हवाई परिवहन द्वारा कृषि-उत्पादों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाना और उसे प्रोत्साहित करना।

  • हवाई अड्डों के भीतर और हवाई अड्डों के बाहर माल ढुलाई से संबंधित बुनियादी ढांचे को मजबूत करना।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

मादक पदार्थों के नियंत्रण के लिये राष्ट्रीय कोष


केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने अक्टूबर 2021 में सिफारिश की है कि 'मादक पदार्थों के नियंत्रण के लिये राष्ट्रीय कोष' (National Fund to Control Drug Abuse: NFCDA)का इस्तेमाल सिर्फ पुलिसिंग गतिविधियों के बजाय नशामुक्ति कार्यक्रमों को चलाने के लिए किया जाए।

महत्वपूर्ण तथ्य: मंत्रालय के अनुसार, फंड में 23 करोड़ रुपये का मामूली राशि थी। इसका इस्तेमाल सिर्फ पुलिसिंग गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। इसने हाल ही में इसमें नशामुक्ति को जोड़ने का प्रस्ताव रखा है।

  • एनडीपीएस अधिनियम में परिभाषित दवाओं की 'अल्प मात्रा' को अपराध मुक्त करने का प्रस्ताव भी वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग को भेजा गया है।
  • इस फंड को 1989 में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के एक प्रावधान के अनुसार गठित गया था।
  • NFCDA के फंड के प्रबंधन के लिए फंडिंग, स्कोप, प्रक्रिया, मूल्यांकन और निगरानी तंत्र के व्यापक मानदंड 'एनडीपीएस (मादक पदार्थों के नियंत्रण के लिये राष्ट्रीय कोष) नियम, 2006' में निर्धारित किए गए हैं।
  • मादक पदार्थों के नियंत्रण के लिये राष्ट्रीय कोष का प्रबंधन राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
  • भारत में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की 'क्राइम इन इंडिया 2020 रिपोर्ट' के अनुसार, एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 59,806 मामले दर्ज किए गए थे।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

सऊदी अरब ने लॉन्च किया नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड


सऊदी अरब ने अगले दशक में परियोजनाओं में 200 अरब रियाल निवेश करने के लिए 25 अक्टूबर, 2021 को ‘नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ (National infrastructure fund) लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड जल, परिवहन, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल अवसंरचना और संचार में निवेश करेगा।

  • यह फंड निजीकृत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के साथ-साथ इन परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसर पैदा करेगा।
  • एनडीएफ ने विशेष वित्तीय संस्थानों और फंडों के प्रबंधन और शासन में अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करने के लिए फंड की स्थापना पर सलाह देने के लिए 'ब्लैकरॉक' के साथ साझेदारी की है।
  • यह फंड 'नेशनल डेवलपमेंट फंड' के विकास कोष में से एक है, जो 2017 में विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के बीच पहले फैले कई आर्थिक विकास कोषों की को एक साथ जोड़ने के उद्देश्य से बनाया गया एक निकाय है।

सामयिक खबरें विज्ञान-प्रौद्योगिकी

दक्षिण कोरिया का पहला स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट नूरी


दक्षिण कोरिया ने 21 अक्टूबर, 2021 को अपना पहला पूरी तरह से स्वदेशी विकसित अंतरिक्ष रॉकेट ‘नूरी’ (Nuri) लॉन्च किया। हालांकि, यह एक परीक्षण उपग्रह (dummy payload) को कक्षा में सफलतापूर्वक तैनात करने में विफल रहा।

महत्वपूर्ण तथ्य: 47 मीटर के इस रॉकेट को दक्षिण कोरिया के नारो स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। यह अंतरिक्ष केंद्र दक्षिण कोरिया के दक्षिणी तट पर एक छोटे से द्वीप पर स्थित है।

  • नूरी दक्षिण कोरिया का पहला अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान है, जिसे पूरी तरह से दक्षिण कोरियाई तकनीक का उपयोग करके विकसित और निर्मित किया गया है।
  • यह तीन चरणों वाला रॉकेट है और इसके पहले और दूसरे चरण पांच 75-टन वर्ग के रॉकेट इंजनों द्वारा संचालित है। रॉकेट के अंतिम चरण में एक अन्य इंजन का उपयोग किया जाता है।
  • इस रॉकेट को पृथ्वी से 600 से 800 किलोमीटर के बीच की कक्षा में लगभग 1.5 टन के पेलोड को ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • नूरी तरल प्रणोदक द्वारा संचालित होता है, जिसमें लॉन्च से कुछ समय पहले ईंधन भरने की आवश्यकता होती है।
  • दक्षिण कोरिया 2024 तक एक ठोस-ईंधन आधारित अंतरिक्ष प्रक्षेपण रॉकेट विकसित करने की योजना बना रहा है, जिसका निर्माण सस्ता हो सकता है और जो अधिक तेजी से लॉन्च करने के लिए तैयार हो सकता है।
  • दक्षिण कोरिया पहले 1990 के दशक की शुरुआत से अपने उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए अन्य देशों पर निर्भर था। अब यह अपनी तकनीक का इस्तेमाल कर अंतरिक्ष में सैटेलाइट भेजने वाला 10वां देश बनने की कोशिश कर रहा है।

संक्षिप्त खबरें सार-संक्षेप युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

युद्ध अभ्यास 2021


भारत और अमेरिका के बीच जारी रक्षा सहयोग के अंतर्गत संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2021’ (EX YUDH ABHYAS 21) 15 से 29 अक्टूबर, 2021 तक संयुक्त बेस एल्मेंडॉर्फ रिचर्डसन, अलास्का (यूएसए) में आयोजित किया गया।

  • उद्देश्य: दोनों सेनाओं के बीच समझ, सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाना तथा सामरिक स्तर के अभ्यासों को साझा करना तथा एक दूसरे से अभ्यास की सर्वश्रेष्ठ परिपाटियां सीखना।
  • यह संयुक्त अभ्यास का 17वां संस्करण था। यह अभ्यास दोनों देशों के बीच बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।
  • भारत की ओर से सेना की '7 मद्रास इन्फैंट्री बटालियन' ने अभ्यास में हिस्सा लिया।
  • इस अभ्यास का पिछला संस्करण फरवरी 2021 में राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था।

संक्षिप्त खबरें बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा

ए बालासुब्रमण्यम को एएमएफआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया


आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए बालासुब्रमण्यम को 18 अक्टूबर, 2021 को 'एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया' (एएमएफआई) (Association of Mutual Funds in India: AMFI) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

  • बालासुब्रमण्यम ने इससे पहले 2017-2019 की अवधि के लिए AMFI के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और अब अगली एजीएम के समापन तक इस पद पर बने रहेंगे। बालासुब्रमण्यम इस पद पर कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह का स्थान लेंगे।
  • 'एडलवाइस एएमसी' की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता को AMFI का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • 1995 में स्थापित AMFI, पूरे भारत में म्यूचुअल फंड का एक नोडल एसोसिएशन है। 45 -सदस्यीय संगठन म्यूचुअल फंड और निवेश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।

खेल समाचार फुटबॉल

भारत ने जीता सैफ चैम्पियनशिप 2021


मालदीव के माले में नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में 16 अक्टूबर, 2021 को खेले गए सैफ चैम्पियनशिप 2021 (South Asian Football Federation: SAFF Championship 2021) के फाइनल में भारत ने नेपाल को 3-0 से हराकर खिताब जीता।

(Image Source: https://twitter.com/IndianFootball)

  • यह भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का आठवां सैफ चैम्पियनशिप खिताब है। इससे पहले टीम ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 में खिताब जीता था।
  • फाइनल में भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री, सुरेश सिंह वांगजाम और सहल अब्दुल समद ने गोल किए। चैम्पियनशिप में सर्वाधिक 5 गोल सुनील छेत्री ने किए।
  • इस बीच, सुनील छेत्री ने लियोनेल मेसी के 80 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी की। सक्रिय खिलाड़ियों के बीच अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वे संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। पहले स्थान पर पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनके नाम 115 गोल हैं।