नई औद्योगिक क्रांति पर ब्रिक्स साझेदारी 'पार्टएनआईआर'

  • 08 Nov 2021

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित ब्रिक्स देशों के संचार मंत्रियों की 7वीं बैठक में नई औद्योगिक क्रांति पर ब्रिक्स साझेदारी 'पार्टएनआईआर' (BRICS Partnership on New Industrial Revolution: PartNIR) के काम में प्रगति का समर्थन किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: मंत्रियों ने नई औद्योगिक क्रांति, इसके फायदे तथा नुकसान और औद्योगिक श्रमिकों, नौकरी बाजार पर इसके प्रभावों की व्यापक समझ के लिए ब्रिक्स सदस्यों की एक साथ काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

  • मंत्रियों ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ और अन्य संगठनों और बहुपक्षीय मंचों में सूचना संचार प्रौद्योगिकी (ICT) गतिविधियों में निरंतर सहयोग को प्रोत्साहित किया।
  • मंत्रियों ने सहमति वाले सहयोग क्षेत्रों पर सूचना और ज्ञान, कार्य प्रणालियों, पहलों इत्यादि को साझा करने की सुविधा के लिए सालाना ‘डिजिटल ब्रिक्स फोरम’ की मेजबानी करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया।