सामयिक - 02 August 2025
महासागर विजन
1 अगस्त, 2025 को लोकसभा में विदेश राज्य मंत्री किर्ती वर्धन सिंह ने लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय महासागर क्षेत्र (IOR) के देशों के साथ भारत के राजनीतिक, व्यापारिक व निवेश संबंध मजबूत, दीर्घकालिक व व्यापक हैं। जिसमें महासागर विजन और पड़ोसी प्रथम नीति की भूमिका महत्वपूर्ण है ।
मुख्य तथ्य:
- महासागर विजन का लक्ष्य: महासागर (MAHASAGAR: Mutual and Holistic Advancement for Security and Growth Across Regions) भारत की विदेश नीति की नवीन अवधारणा है, जिसका लक्ष्य IOR देशों के साथ स्थायी सुरक्षा, साझा समृद्धि, समुद्री कानून एवं नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बढ़ावा देना है, जिससे भारत सकल सुरक्षा प्रदाता' ('Net Security Provider') की भूमिका निभा रहा है।
- क्षेत्रीय केंद्रियता: श्रीलंका, मालदीव और मॉरीशस जैसे देश भारत की नीति और क्षेत्रीय प्राथमिकताओं में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं, जिससे बहुपक्षीय सहयोग व व्यापक सहभागिता संभव हो रही है।
- द्विपक्षीय संबंध: भारत के IOR देशों के साथ राजनीतिक संबंध सुदृढ़ हैं; व्यापार एवं निवेश को अबाध रूप से प्रोत्साहन मिल रहा है।
- विकास व अवसंरचना: क्षेत्रीय देशों (विशेष रूप से श्रीलंका, मालदीव, मॉरीशस) के साथ विकास परियोजनाएँ तथा अवसंरचनात्मक सहयोग लगातार प्रगति कर रहे हैं।
- सुरक्षा व हित संरक्षण: सरकार IOR में भारत की सुरक्षा व आर्थिक हितों से जुड़े हर विकासक्रम पर कड़ी निगरानी रखती है तथा हितों की रक्षा के लिए उपयुक्त कार्रवाई करती है।
ब्लूबर्ड उपग्रह
1 अगस्त, 2025 को इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने जानकारी दी कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा अमेरिका की एएसटी स्पेसमोबाइल कंपनी के ब्लूबर्ड संचार उपग्रह (ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 ) का प्रक्षेपण आगामी तीन-चार महीनों में एलवीएम-3 (पूर्व नाम- जीएसएलवी Mk III) रॉकेट द्वारा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया जाएगा।
मुख्य तथ्य:
- ब्लूबर्ड सैटेलाइट – एएसटी स्पेसमोबाइल, USA द्वारा विकसित 6,000-6,500 किलोग्राम वजनी ब्लूबर्ड Block 2 उपग्रह, 2,400 वर्ग फीट एंटीना क्षमता के साथ, लो-अर्थ ऑर्बिट में भेजा जाएगा; इसका उद्देश्य सीधे मोबाइल फोन पर उपग्रह आधारित तेज गति की इंटरनेट एवं संचार सेवा प्रदान करना है।
- लॉन्च व्हिकल – यह मिशन ISRO के LVM-3 (GSLV Mk III) से किया जाएगा, जो भारत की सबसे भारी उपग्रह प्रक्षेपण क्षमता वाली रॉकेट है।
- तकनीकी उपलब्धि – LVM-3 से भारी अमेरिकी उपग्रहों का प्रक्षेपण भारत के स्पेस टेक्नोलॉजी में वैश्विक विश्वास का प्रतीक है; ISRO ने अब तक 300+ विदेशी उपग्रह लॉन्च किए हैं, पर इतने वजनी सैटेलाइट का यह पहला मौका है।
- भविष्य की योजना – तीन अनक्रूड मिशन के परिणामों के बाद 2027 की पहली तिमाही में गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन संभव है; उपग्रहों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद अगली तारीख तय की जाएगी।
- क्रन्तिकारी मोबाइल नेटवर्क : ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह अत्याधुनिक उपग्रहों में गिना जाता है, जिसे लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में तैनात कर वैश्विक स्तर पर मोबाइल नेटवर्क की सीमाएँ समाप्त करने का लक्ष्य है—इसका विशाल एंटीना सीधे स्मार्टफोन तक बिना किसी ग्राउंड टर्मिनल के इंटरनेट और कॉल सुविधाएं पहुंचाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना की 20वीं किस्त के तहत कितने करोड़ किसानों को राशि हस्तांतरित की जाएगी? -- 9.7 करोड़ -- ( PM-किसान योजना की 20वीं किस्त के तहत 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ हस्तांतरित किए जाएंगे, जिससे किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी।) |
‘डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना’ के तहत, चिप उत्पादों के व्यावसायीकरण के लिए 5 वर्षों में शुद्ध बिक्री कारोबार का कितना प्रतिशत प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है? -- 4% से 6% तक -- (व्याख्या: डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना के तहत, चिप उत्पादों की तैनाती और व्यावसायीकरण के लिए 5 वर्षों में शुद्ध बिक्री कारोबार का 4% से 6% तक का प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।) |
स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच 4.0 को किस संगठन द्वारा प्रमाणित किया गया है? -- अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) -- (कवच 4.0 को अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) द्वारा अनुमोदित किया गया है, जो भारत में रेलवे के लिए मानक निर्धारित करने वाला एक शीर्ष निकाय है।) |
भारत और मालदीव ने किस व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है? -- द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता (FTA) -- (भारत और मालदीव ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।) |
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची 2025 में भारत की कितनी निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं? -- 4 -- ( फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची 2025 में भारत की 4 निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (रैंक88), एचडीएफसी बैंक (रैंक258), टाटा मोटर्स (रैंक283) और आईसीआईसीआई बैंक (रैंक464) शामिल हैं।) |
भारतीय तटरक्षक बल के लिए किस फास्ट पेट्रोल वेसल को शामिल किया है ? -- 'अदम्य' (Adamya) -- (गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाए गए आठ FPVs प्रोजेक्ट के तहत पहले फास्ट पेट्रोल वेसल 'अदम्य' को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया था।) |
दैनिक समसामयिकी
पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें