सामयिक - 13 April 2024

पीआईबी न्यूज आर्थिक

मूडीज एनालिटिक्स : 6 1 फीसदी बढ़ेगी भारत की जीडीपी


12 अप्रैल, 2024 को ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ‘एपीएसी आउटलुक: लिसनिंग थ्रू द नॉइज’(APAC outlook: Listening through the noise) शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित किया है ।

  • ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 6.1 फीसदी रहने की संभावना बताई है । वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के वास्तविक जीडीपी अनुमान को संशोधित कर 8 फीसदी कर दिया है ।
  • एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट में भारत सरकार की दीर्घकालिक और अल्पकालिक रेटिंग क्रमशः Baa3 और P-3 पर आंकी गई है ।
  • मूडीज के अनुसार भारत को बुनियादी ढांचे के विकास, डिजिटलीकरण और वित्तीय प्रणाली की मजबूती से लाभ हुआ है ।
  • मूडीज़ विश्व की तीन बड़ी अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक है। दो अन्य रेटिंग एजेंसियाँ स्टैण्डर्ड एंड पुअर्स (S & P) तथा फिच हैं ।
  • मूडीज़ Aaa से लेकर C तक रेटिंग जारी करती है । AAA सर्वश्रेष्ठ और C सबसे ख़राब रेटिंग है।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

97 LCA मार्क 1-A फाइटर जेट खरीदने हेतु HAL को टेंडर


रक्षा मंत्रालय ने 97 LCA मार्क-1A (Light Combat Aircraft Mark-1A) लड़ाकू विमानों की खरीद हेतु हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए निविदा (Tender) जारी की है, जिसकी कीमत 65,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।

  • यह स्वदेशी स्तर पर निर्मित सैन्य उपकरणों के लिए भारत सरकार का सबसे बड़ा ऑर्डर है।
  • LCA Mark-1A तेजस विमान का उन्नत संस्करण है। इसमें अपग्रेडेड एवियॉनिक्स और रडार सिस्टम लगे हैं।
  • इस कार्यक्रम का लक्ष्य भारतीय वायु सेना (IAF) से मिग-21, मिग-23 और मिग-27 के मौजूदा बेड़े को चरणबद्ध तरीके से हटाना है।
  • भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के लिए अत्याधुनिक हल्के लड़ाकू विमान विकसित करने के लिए एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा LCA तेजस कार्यक्रम शुरू किया गया है ।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी( OSM) ने किसके साथ साझेदारी कर ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्यूक (OSM Stream City Qik) लांच किया है? -- एक्सपोनेंट एनर्जी
 नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एक संयुक्त अध्ययन के अनुसार, भारतीय रियल एस्टेट बाजार की कब तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है ? -- वर्ष 2034
 12 अप्रैल, 2024 को वेदांत समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने अपशिष्ट उत्पादों को उपयोगी संसाधनों में परिवर्तित करने हेतु एक पायलट प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ? -- VEXL एनवायरन प्रोजेक्ट्स
 12 अप्रैल, 2024 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के संयुक्त निदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया? -- अनुराग कुमार
 हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति मार्च, 2024 में घटकर कितनी हो गई है ? -- 4.85 प्रतिशत
 12 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली में प्रो. रमन मित्तल और डॉ. सीमा सिंह की पुस्तक "द लॉ एंड स्पिरिचुअलिटी: रीकनेक्टिंग द बॉन्ड" ( The Law and Spirituality: Reconnecting the Bond) का विमोचन किसने किया ? -- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
 12 अप्रैल, 2024 को ‘एपीएसी आउटलुक: लिसनिंग थ्रू द नॉइज’(APAC outlook: Listening through the noise) शीर्षक नाम से एक रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की गई है ? -- ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज
 हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने 97 मेड-इन-इंडिया लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) मार्क-1A फाइटर जेट की खरीद हेतु किसके लिए टेंडर निकाला है ? -- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
 9 अप्रैल, 2024 को महिला हॉकी खिलाड़ियों के विकास को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024-25 का अनावरण किस संस्था ने किया ? -- हॉकी इंडिया

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें