सामयिक - 13 September 2023
आरबीआई द्वारा बैंकों के निवेश पोर्टफोलियो मानदंडों में संशोधन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 12 सितंबर, 2023 को वाणिज्यिक बैंकों के निवेश पोर्टफोलियो के वर्गीकरण, मूल्यांकन और संचालन के लिये संशोधित मानदंड जारी किये।
- वैश्विक मानकों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ इन मानदंडों को संरेखित करने के प्रयास के तहत RBIद्वारा यह कदम उठाया गया है।
- ‘भारतीय रिजर्व बैंक (वाणिज्यिक बैंकों के निवेश पोर्टफोलियो का वर्गीकरण, मूल्यांकन और संचालन) दिशानिर्देश, 2023’ के रूप में जारी ये संशोधित मानदंड 1 अप्रैल, 2024 से सभी वाणिज्यिक बैंकों पर लागू होंगे। इसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल नहीं हैं।
- नये दिशानिर्देशों में निवेश पोर्टफोलियो का सिद्धांत-आधारित वर्गीकरण शामिल है।
- संशोधित मानदंडों के अनुसार, बैंकों को अपने संपूर्ण निवेश पोर्टफोलियो को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत करना होगा। ये 3 श्रेणियां निम्नलिखित हैं-
- परिपक्वता तक धारित (HTM)
- बिक्री के लिए उपलब्ध (AFS) और
- लाभ और हानि के माध्यम से उचित मूल्य (FVTPL)
एएफसी फुटबॉल अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर में 12 सितंबर, 2023 को भारत को किस देश ने हराया? -- संयुक्त अरब अमीरात |
किस राज्य सरकार ने 12 सितंबर, 2023 को 20,000 से एक लाख की आबादी वाले 100 सबसे पिछड़े शहरी निकायों में ‘आकांक्षी शहर योजना’ (एस्पिरेशनल सिटी स्कीम) लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी? -- उत्तर प्रदेश |
किस मंत्रालय ने हाल ही में विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 248 स्वच्छता अभियान संचालित किये? -- जल शक्ति मंत्रालय |
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 12 सितंबर, 2023 को 141 पीएम श्री स्कूलों और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय की आधारशिला कहाँ रखी? -- देहरादून |
12 सितंबर, 2023 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एलएसी (LAC) के निकट किस संगठन द्वारा बनाई गई 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं? -- सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) |
दैनिक समसामयिकी
पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें