सामयिक - 15 September 2023

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

'स्किल इंडिया डिजिटल' प्लेटफॉर्म लॉन्च


केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 13 सितंबर, 2023 को डिजिटल प्लेटफॉर्म 'स्किल इंडिया डिजिटल' (SID) लॉन्च किया।

  • ‘स्किल इंडिया डिजिटल’ का उद्देश्य भारत के कौशल, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता परिदृश्य को रूपांतरित करना है।
  • यह शिक्षार्थियों को प्रासंगिक कौशल हासिल करने, उद्योग के रुझानों के प्रति अपडेट रहने और भारत के कार्यबल विकास में प्रभावी ढंग से योगदान करने में सक्षम बनाएगा।
  • ‘स्किल इंडिया डिजिटल’ भारत में कौशल विकास के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) है।
  • यह एक अत्याधुनिक मंच है, जो सभी कौशल पहलों को एक साथ लाता है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 14-19 सितंबर, 2023 तक चलने वाले आईएसएसएफ (ISSF) राइफल और पिस्टल निशानेबाजी विश्व कप कहाँ आयोजित किया जा रहा है? -- ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में
 13 सितंबर, 2023 को जारी 2023 टाइम 100 नेक्स्ट: द इमर्जिंग लीडर्स शेपिंग द वर्ल्ड सूची में किस भारतीय महिला क्रिकेटर को स्थान दिया गया है? -- हरमनप्रीत कौर
 भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन शनमुगरत्नम ने 14 सितंबर, 2023 को किस देश के 9वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली? -- सिंगापुर
 केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परशोत्तम रुपाला ने 14 सितंबर, 2023 को आईसीएआर-सीआईबीए (आईसीएआर-केंद्रीय खारा जल मत्स्य पालन संस्थान) झींगा किसान सम्मेलन- 2023 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया? -- गुजरात के नवसारी कृषि विश्वविद्यालय
 केंद्र सरकार ने 14 सितंबर, 2023 को किन राज्यों के किसानों के लिए फसल वर्ष 2023-24 में अफीम पोस्त की खेती के संबंध में लाइसेंस की वार्षिक लाइसेंसिंग नीति की घोषणा की है? -- मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
 भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त ओआईएमएल (इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर लीगल मेट्रोलॉजी) प्रमाण-पत्र जारी करने वाला विश्व का कौन-सा देश बन गया है? -- 13वां
 किस भारतीय संस्था ने 14 सितंबर, 2023 को "उभरती प्रौद्योगिकियों के युग में डिजिटल समावेशन" पर एक परामर्श पत्र जारी किया है? -- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 सितंबर, 2023 को बीपीसीएल की बीना रिफाइनरी में डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल परिसर और रिफाइनरी विस्तार परियोजना की आधारशिला कहाँ रखी? -- मध्य प्रदेश के बीना में

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें