सामयिक - 16 September 2023
पीआईबी न्यूज योजना एवं कार्यक्रम
ई-कोर्ट परियोजना चरण-3 को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 सितंबर, 2023 को 7,210 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ 4 वर्ष (2023 से आगे) के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में ई-कोर्ट परियोजना (e-Courts Project) के चरण-3 को अपनी मंजूरी दी है।
- राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के हिस्से के रूप में, भारतीय न्यायपालिका की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) सक्षमता के लिए ई-कोर्ट परियोजना वर्ष 2007 में शुरू की गई थी।
- ई-कोर्ट परियोजना का तीसरा चरण "पहुंच और समावेशन" के सिद्धांत पर आधारित है।
- ई-कोर्ट चरण-3 का उद्देश्य विरासत रिकॉर्ड सहित पूरे न्यायालय रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के माध्यम से डिजिटल और पेपरलेस न्याय की आसान व्यवस्था शुरू करना है।
- यह परियोजना न्यायिक प्रणाली में पहुंच, सामर्थ्य, विश्वसनीयता, पूर्वानुमेयता और पारदर्शिता पर ध्यान केंद्रित करके सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
गंगा बेसिन में उष्णकटिबंधीय तूफानों की तीव्रता में वृद्धि का अनुमान
ब्रिटेन के न्यूकैसल विश्वविद्यालय के नेतृत्व में किए गए एक शोध में कहा गया है कि वर्ष 2050 के दशक तक, गंगा के तटीय क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय तूफानों की तीव्रता करीब 20 प्रतिशत बढ़ जाएगी। यह शोध हाल ही में जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स नामक जर्नल में प्रकाशित किया गया।
रिसर्च के मुख्य बिंदु
- भारत के पूर्वी तट के साथ, बांग्लादेश में निचले क्षेत्रों को बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है।
- गंगा और मेकांग नदियों के निचले डेल्टा क्षेत्रों में तूफानों की तीव्रता में वृद्धि किन्तु तूफानों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आने का अनुमान है।
- 2010 की शुरुआत तक इन दोनों ही नदी बेसिनों में आने वाले उष्णकटिबंधीय तूफानों की आवृत्ति बढ़ गई थी।
- अगले 27 वर्षो में इनकी आवृत्ति औसतन 50 प्रतिशत से अधिक घट जाएगी, जबकि 2050 तक गंगा बेसिन में आने वाले तूफान पहले से करीब 19.2 प्रतिशत ज्यादा शक्तिशाली होंगे।
- इन शक्तिशाली तूफानों की वजह से लोगों को तेज हवाओं, भारी बारिश और अन्य महत्वपूर्ण प्रभावों का सामना करना पड़ेगा, जिनमें बाढ़ भी शामिल है।
- गंगा और मेकांग बेसिन एशिया की दो महत्वपूर्ण नदी प्रणालियों का हिस्सा हैं, जो इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
- गंगा बेसिन भारत, तिब्बत (चीन), नेपाल और बांग्लादेश में करीब 10,86,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत है।
- मेकांग नदी हिमालय के पठार से निकलती है तथा म्यांमार, लाओस, थाईलैंड, कंबोडिया और दक्षिणी वियतनाम से होते हुए दक्षिण चीन सागर से मिल जाती है।
14 सितंबर, 2023 को भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को किस क्रेडिट कार्ड कंपनी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है? -- मास्टरकार्ड इंडिया |
15 सितंबर, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कार्यवाहक निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? -- राहुल नवीन |
ओजोन परत के संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है? -- 16 सितंबर |
प्रसार भारती के दो प्रभागों में से एक दूरदर्शन (DD) ने अपना 64वां स्थापना दिवस कब मनाया? -- 15 सितंबर, 2023 |
हाल ही में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) के एक मोबाइल एप्लिकेशन ऐप 'सरपंच संवाद' का अनावरण कहाँ किया गया? -- गुवाहाटी |
सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने 15 सितंबर, 2023 को एक सप्ताह एक लैब कार्यक्रम के तहत 'विज्ञान ज्ञान सम्मेलन कार्यक्रम' का आयोजन कहाँ किया? -- नई दिल्ली में |
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 15 सितंबर, 2023 को कहाँ से अखिल भारतीय स्वच्छता पखवाड़ा - "स्वच्छता ही सेवा-2023" अभियान का शुभारंभ किया? -- जयपुर |
नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद ने 15 सितंबर, 2023 को कृषि सांख्यिकी आंकड़ों से संबंधित किस पोर्टल का शुभारंभ किया? -- एकीकृत पोर्टल (यूपीएजी पोर्टल) |
दक्षिणी राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक 15 सितंबर, 2023 को कहाँ आयोजित किया गया? -- केरल के तिरुवनंतपुरम में |
दैनिक समसामयिकी
पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें