सामयिक - 17 November 2025

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

नाइट्रिक ऑक्साइड वुंड ड्रेसिंग लॉन्च


17 नवंबर, 2025 को भारत के Department of Atomic Energy (DAE) ने बीएचएआरसी के सहयोग से विकसित, क्लिनिकल तौर पर मान्यता प्राप्त भारत का पहला Nitric Oxide releasing wound dressing लॉन्च किया।

मुख्य तथ्य:

  • उत्पाद का नाम: ColoNoX, जो डायबिटिक फुट अल्सर (DFU) के लिए विशेष रूप से बना है।
  • अनुसंधान एवं विकास: यह दवा Bhabha Atomic Research Centre (BARC) द्वारा विकसित और फेज II व III क्लिनिकल परीक्षणों द्वारा प्रमाणित है।
  • डीसीजीआई मंजूरी: ColoNoX को हाल ही में डीसीजीआई की मंजूरी मिल चुकीहै, जो इसके वाणिज्यिक उत्पादन की अनुमति देता है।
  • नवीनतम तकनीक: इसमें नाइट्रिक ऑक्साइड मुक्त करने की क्षमता है, जो घाव भरने की प्रक्रिया में सहायता करती है।
  • अन्य पहल: DAE ने देश में दुर्लभ पृथ्वी तत्वों के लिए पहला प्रमाणित संदर्भ सामग्री (Certified Reference Material -CRM) विकसित किया, इसका नाम फेरोकार्बनाटाइट (FC) - BARC B140 है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 हाल ही में खबरों में रहने वाला फारस की खाड़ी को ओमान की खाड़ी और अरब सागर से जोड़ने वाला संकीर्ण जलडमरूमध्य (strait) कौन सा है, जिसे दुनिया का सबसे संवेदनशील ऊर्जा चोकपॉइंट भी माना जाता है?  -- होरमुज जलडमरूमध्य (Strait of Hormuz) -- (होरमुज जलडमरूमध्य वैश्विक तेल पारगमन के लिए एक महत्वपूर्ण चोकपॉइंट है। यह जलमार्ग हाल ही में ईरानी सेना द्वारा तेल टैंकर जब्त करने के कारण खबरों में था।)
 ग्रीनलैंड किसका हिस्सा बना हुआ है, जिसने हाल ही में विदेशियों के संपत्ति स्वामित्व के अधिकार को सीमित करने वाला कानून अपनाया है?  -- डेनमार्क -- (ग्रीनलैंड, दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप, घरेलू मामलों में स्वायत्तता के बावजूद डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा बना हुआ है।)
 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गगनयान क्रू मॉड्यूल के मुख्य पैराशूट परीक्षण (Main Parachute Test) का सफल संचालन उत्तर प्रदेश के किस शहर/जिले में किया? -- झांसी -- (परीक्षण झांसी, उत्तर प्रदेश के बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में एकीकृत मुख्य पैराशूट एयरड्रॉप टेस्ट (IMAT) के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था।)
 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (IICA) और WNS ग्लोबल सर्विसेज द्वारा शुरू किए गए CSR, ESG और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम का नाम क्या है?  -- यब्रेंट (Ybrant) -- (IICA और WNS ग्लोबल सर्विसेज ने संयुक्त रूप से IICA–WNS यब्रेंट CSR, ESG & सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम का शुभारंभ किया है।)
 भारत-नेपाल पारगमन संधि के तहत, कंटेनरयुक्त कार्गो की सीधी रेल आवाजाही अब किन भारतीय बंदरगाहों के माध्यम से संभव है?  -- कोलकाता और विशाखापत्तनम -- (उदारीकृत पारगमन नियम कोलकाता और विशाखापत्तनम जैसे प्रमुख भारतीय बंदरगाहों पर लागू होंगी , जिससे नेपाल को जोगबनी और नौतनवा (सुनौली) के माध्यम से सुचारू पहुँच प्राप्त होगा।)
 मूडीज़ रेटिंग्स की 'ग्लोबल मैक्रो 2026' रिपोर्ट के अनुसार, 2027 तक भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है? :  -- 6.5% -- (मूडीज़ ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि भारत की GDP विकास दर 2027 तक लगभग 6.5% पर बनी रहेगी, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में काफी अधिक है।)

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें