सामयिक - 26 May 2023

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (एनइवीए) पर कार्यशाला का आयोजन


संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लीकेशन (एनइवीए) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 24 और 25 मई, 2023 को किया गया।

  • राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लीकेशन के माध्यम से राज्यों में ज्ञान साझा करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने में मदद मिलेगी।
  • राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 44 मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है।
  • इस एप्लीकेशन का उद्देश्य सभी राज्य विधानसभाओं को डिजिटल हाउस में बदलकर कामकाज को कागज रहित बनाना है।
  • राज्यों और केंद्रशासित प्रदशों में NeVA के कार्यान्वयन के लिये संसदीय कार्य मंत्रालय, ‘नोडल मंत्रालय’ है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी कब दिखाई? -- 25 मई 2023 को
 कर्नाटक विधानसभा के नये अध्यक्ष कौन चुने गए हैं? -- यू.टी. खादर
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मई 2023 को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन कहाँ किया गया? -- लखनऊ
 किस राज्य सरकार ने सभी जेलों में कॉल ब्लॉकिंग प्रणाली के लिए टावर लगाने की स्वीकृति दी है? -- जम्मू-कश्मीर
 पापुआ न्यूगिनी की अपनी हालिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की भाषा टोक पिसिन में किस अनूदित तमिल ग्रंथ का विमोचन किया? -- 'थिरुक्कुरल'
 25 मई 2023 को यूपीएससी के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ किसने ली है ? -- सुमन शर्मा
 राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लीकेशन (एनइवीए) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कब किया गया? -- 24 और 25 मई को
 स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर 24 मई 2023 को रात के समय पहली बार कौन-सा विमान उतरा जिसे भारतीय नौसेना ने ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया है? -- मिग-29 के. लड़ाकू विमान
 जी-20 के डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप (डीआरआरडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक 25 मई 2023 को कहाँ संपन्न हुई? -- मुंबई

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें