सामयिक - 29 February 2024

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

स्वयं प्लस प्लेटफॉर्म


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 27 फरवरी, 2024 को SWAYAM प्लस पोर्टल शुरू किया। इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा लॉन्च किया गया।

  • यह पोर्टल उद्योग क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार कोर्स की पहचान करने और उन्हें शामिल करने के लिए SWAYAM पहल का विस्तार है।
  • SWAYAM प्लस की स्थापना का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है।
  • इस पोर्टल का संचालन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास द्वारा किया जाएगा।
  • यह प्लेटफॉर्म उच्च शिक्षा के 43 मिलियन छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को जोड़कर कक्षा का दायरा बढ़ाएगा।
  • स्वयं, एक व्यापक ओपन ऑनलाइन कोर्स (MOOC) प्लेटफॉर्म है, जो बड़ी संख्या में शिक्षार्थियों को शैक्षिक अवसर प्रदान करता है, इसे वर्ष 2017 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 राष्ट्रीय निशानेबाज़ी ट्रायल में भारत की किस निशानेबाज ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में एक नये विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है? -- आशी चौकसे
 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश का नया लोकपाल किसे नियुक्त किया है? -- न्यायमूर्ति अजय मणिकराव खानविलकर
 चुनाव आयोग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर कौन-सा अभियान शुरू किया है? -- मेरा पहला वोट देश के लिए
 वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने भारत के लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है? -- सचिन जैन
 "विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी" (Indigenous Technologies for Viksit Bharat) थीम के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया? -- 28 फरवरी, 2024
 दिल्ली में 28 फरवरी, 2024 को सतही कोयला गैसीकरण (SCG) प्रौद्योगिकी के माध्यम से अमोनियम नाइट्रेट संयंत्र स्थापित करने हेतु औपचारिक रूप से एक संयुक्त उद्यम समझौते (JVA) पर हस्ताक्षर किसने किये? -- कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) तथा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने
 प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी ने 28 फरवरी, 2024 को तमिलनाडु के थूथुकुडी में कितने लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।? -- 17,300 करोड़ रुपये से अधिक
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 फरवरी, 2024 को 4900 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, सड़क और सिंचाई से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कहां किया? -- महाराष्ट्र के यवतमाल में

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें