सामयिक - 14 July 2025
सामयिक खबरें विज्ञान प्रौद्योगिकी
Axiom-4 मिशन से वापसी की प्रक्रिया शुरू
14 जुलाई 2025 को भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य क्रू सदस्यों की Axiom-4 मिशन से पृथ्वी वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी।
मुख्य तथ्य:
- वापसी और लैंडिंग: Axiom-4 मिशन का अनडॉकिंग 13 जुलाई 2025 को शाम 4:30 बजे निर्धारित; क्रू के 14 जुलाई को लगभग दोपहर 3 बजे पृथ्वी पर लौटने की संभावना है।
- पुनर्वास कार्यक्रम: लैंडिंग के बाद, ग्रुप कैप्टन शुक्ला और अन्य क्रू सदस्य फ्लाइट सर्जनों की देखरेख में 7-दिवसीय पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरेंगे ताकि वे पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल हो सकें।
- ऐतिहासिक उपलब्धि: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय और 1984 में अंतरिक्ष गए विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने।
- वैज्ञानिक प्रयोग: 14 दिवसीय इस मिशन के दौरान ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने सात भारत-केंद्रित वैज्ञानिक प्रयोग किए-
- मांसपेशियों के क्षय पर माइक्रोग्रैविटी में अध्ययन
- बीज अंकुरण व पौधों की वृद्धि पर प्रभाव
- माइक्रोएल्गी व साइनोबैक्टीरिया की विकास क्षमता
- टार्डीग्रेड्स की जीवन शक्ति परीक्षण
- ग्लूकोज मॉनिटरिंग की विश्वसनीयता
- मानसिक स्वास्थ्य और STEM आउटरीच का विश्लेषण
- दीर्घकालिक अंतरिक्ष यात्रा और पृथ्वी पर चिकित्सा व कृषि में योगदान
- मिशन विवरण: Axiom-4 मिशन 26 जून 2025 को स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से नासा के केनेडी स्पेस सेंटर (फ्लोरिडा) से लॉन्च हुआ; मिशन कमांडर अमेरिकी पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज़ उज़नांस्की-विस्निव्स्की और हंगरी के टिबोर कपु अन्य सदस्य थे।
सामयिक खबरें पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण
भारत की कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग स्कीम
हाल ही में भारत सरकार ने कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग स्कीम (CCTS) के तहत आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन तीव्रता लक्ष्य अधिसूचित किए, जिससे देश के डिकार्बोनाइजेशन प्रयासों को मजबूती मिली है।
मुख्य तथ्य:
- अधिसूचित क्षेत्र: अल्यूमिनियम, सीमेंट, पेपर एवं पल्प, क्लोर-एल्कली, आयरन एवं स्टील, वस्त्र, पेट्रोकेमिकल्स और पेट्रो रिफाइनरी—इन आठ क्षेत्रों के लिए उत्सर्जन तीव्रता लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
- लक्ष्य निर्धारण और अवधि: इसके लिए जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, 118 कंपनियों के लिए 2023-24 की बेसलाइन उत्सर्जन तीव्रता और 2025-26 व 2026-27 के लिए लक्षित उत्सर्जन तीव्रता निर्धारित की गई है; उदाहरण के लिए, टाटा स्टील (जमशेदपुर) का लक्ष्य 2.3804 tCO₂e/टन (2023-24) से घटाकर 2.3362 (2025-26) और 2.2699 (2026-27) करना है।
- अनुपालन तंत्र: यदि कोई कंपनी निर्धारित लक्ष्य से कम उत्सर्जन करती है, तो उसे कार्बन क्रेडिट सर्टिफिकेट (CCC) मिलेंगे; लक्ष्य से अधिक उत्सर्जन करने वालों को क्रेडिट खरीदने होंगे या दंड देना होगा।
- कानूनी आधार और निगरानी: यह योजना ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और बिजली अधिनियम, 2003 के तहत लागू है; ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) मुख्य कार्यान्वयन एजेंसी है।
- राष्ट्रीय लक्ष्य: भारत का लक्ष्य 2030 तक GDP की उत्सर्जन तीव्रता में 45% की कमी (2005 के स्तर की तुलना में) है; CCTS इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रमुख नीति उपकरण के रूप में कार्य कर रहा है।
टैलिसमैन सेबर 2025 सैन्य अभ्यास
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टैलिसमैन सेबर 2025 ( Talisman Sabre 2025 )सैन्य अभ्यास में भारत सहित 19 देशों के 35,000 से अधिक सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं। यह अभ्यास ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में 11वीं बार आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य तथ्य:
- सैन्यकर्मियों की भागीदारी: टैलिसमैन सेबर 2025 में 19 देशों के 35,000 से अधिक सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं; यह अब तक का सबसे बड़ा और जटिल सैन्य अभ्यास है।
- भौगोलिक विस्तार: अगले तीन सप्ताह तक यह अभ्यास ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड, नॉर्दर्न टेरिटरी, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स और क्रिसमस आइलैंड में आयोजित होगा; पहली बार गतिविधियाँ पापुआ न्यू गिनी में भी होंगी।
- भागीदार और पर्यवेक्षक देश: भागीदार देशों में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत, कनाडा, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, टोंगा और यूके शामिल हैं; मलेशिया और वियतनाम पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हैं ।
- अभ्यास की प्रमुख गतिविधियाँ: इस संस्करण में लाइव-फायर अभ्यास, फील्ड ट्रेनिंग, फोर्स प्रिपरेशन, अम्फीबियस लैंडिंग, ग्राउंड फोर्स मूवमेंट, एयर कॉम्बैट और समुद्री ऑपरेशन जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं; इसमें UH-60M ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और प्रिसीजन स्ट्राइक मिसाइल जैसी नई क्षमताएँ भी प्रदर्शित की जाएँगी.
- उद्घाटन समारोह और नेतृत्व: अभ्यास का उद्घाटन सिडनी के गार्डन आइलैंड में रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के वाइस-एडमिरल जस्टिन जोन्स और यूएस आर्मी पैसिफिक के लेफ्टिनेंट जनरल जोएल बी. वॉवेल की उपस्थिति में हुआ.
विश्व जनसंख्या दिवस 2025 का विषय क्या है? -- युवा लोगों को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने इच्छित परिवारों को बनाने के लिए सशक्त बनाना -- (विश्व जनसंख्या दिवस 2025 का विषय "युवा लोगों को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने इच्छित परिवारों को बनाने के लिए सशक्त बनाना" है, जो युवा सशक्तिकरण और टिकाऊ भविष्य पर केंद्रित है।) |
भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्राधिकरण और संवर्धन केंद्र (IN-SPACe) ने एलोन मस्क की किस कंपनी को भारत में अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए लाइसेंस प्रदान किया है? -- स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड (SSCPL) -- (IN-SPACe ने एलोन मस्क द्वारा संचालित कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड (SSCPL) को भारत में अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंस प्रदान किया है।) |
वर्ष 2025 के लिए 'चिंथा रवींद्रन पुरस्कार' से किसे सम्मानित किया गया है? -- सारंगकुमार लिम्बाले -- (मराठी लेखक और आलोचक सारंगकुमार लिम्बाले को दलित साहित्य, सामाजिक विचार और मानवाधिकारों में उनके प्रभावशाली योगदान को मान्यता देते हुए चिंथा रवींद्रन पुरस्कार 2025 प्राप्त करने के लिए चुना गया है।) |
Nvidia का बाजार मूल्य किन देशों को छोड़कर सभी देशों के कुल बाजार पूंजीकरण से अधिक है? -- अमेरिका, चीन, जापान, हांगकांग, भारत -- (Nvidia का बाजार मूल्य अमेरिका, चीन, जापान, हांगकांग और भारत को छोड़कर हर देश के कुल बाजार पूंजीकरण से अधिक है।) |
आंध्र प्रदेश सरकार ने मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए कौन सी AI-संचालित निगरानी प्रणाली शुरू की है? -- स्मार्ट मच्छर निगरानी प्रणाली (SMoSS) -- (आंध्र प्रदेश सरकार ने स्मार्ट मच्छर निगरानी प्रणाली (SMoSS) शुरू की है, जो ड्रोन, सेंसर और IoT का उपयोग करके मच्छर आबादी की निगरानी करती है और डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के खिलाफ लक्षित हस्तक्षेप को सक्षम बनाती है।) |
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने भारतीय भाषाओं में AI सामग्री उपकरण को बढ़ावा देने के लिए कौन सी चुनौती शुरू की है? -- कला सेतु चुनौती -- (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने अपने WaveX स्टार्टअप एक्सेलेरेटर के माध्यम से 'कला सेतु - रियल-टाइम लैंग्वेज टेक फॉर भारत' चुनौती शुरू की है, जो भारतीय भाषाओं में AI-संचालित सामग्री निर्माण को बढ़ावा देगी।) |
दैनिक समसामयिकी
पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें