सामयिक - 16 July 2025
DRDO ने भारतीय नौसेना को स्वदेशी विकिरण निगरानी प्रणालियाँ सौंपीं
15 जुलाई, 2025 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने राजस्थान के जोधपुर स्थित डिफेंस लैबोरेटरी में आयोजित समारोह में भारतीय नौसेना को छह स्वदेशी रूप से विकसित विकिरण निगरानी और सुरक्षा प्रणालियाँ सौंपीं।
मुख्य तथ्य:
- प्रदत्त प्रणालियाँ : DRDO ने छह उत्पाद सौंपे—गामा रेडिएशन एरियल सर्विलांस सिस्टम (GRASS), एनवायरनमेंटल सर्विलांस व्हीकल (ESV), व्हीकल रेडियोलॉजिकल कंटेमिनेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (VRCMS), अंडरवाटर गामा रेडिएशन मॉनिटरिंग सिस्टम (UGRMS), डर्ट एक्सट्रैक्टर और क्रॉस कंटेमिनेशन मॉनिटर (DECCOM), व ऑर्गन रेडियोएक्टिविटी डिटेक्शन सिस्टम (ORDS)।
- उद्देश्य: ये प्रणालियाँ नौसेना की परिवेश, भूमि, वायु और पानी में रेडिएशन डिटेक्शन, निगरानी और सुरक्षा संबंधी क्षमताओं में विस्तार करती हैं।
- स्वदेशी विकास: सभी प्रणालियाँ भारत में DRDO वैज्ञानिकों द्वारा डिजाइन और विकसित की गईं।
- सौंपने की प्रक्रिया : DRDO अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कमात द्वारा नौसेना मुख्यालय के असिस्टेंट चीफ रियर एडमिरल श्रीराम अमूर को हस्तांतरित किया गया।
- सामरिक महत्व: ये प्रणालियाँ भारतीय नौसेना की परमाणु सुरक्षा और विकिरण आपात स्थितियों से निपटने की क्षमताओं को देशीकरण और आत्मनिर्भरता के तहत बेहतर बनाती हैं।
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में भारत का आतंकवाद पर कड़ा रुख
15 जुलाई, 2025 को चीन के तिआनजिन में आयोजित SCO विदेशी मंत्रियों की बैठक में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के प्रति संगठन को “अडिग और अनुनय-विनय रहित” रुख अपनाने का आग्रह किया।
मुख्य तथ्य:
- पहालगाम हमले की निंदा: पहालगाम में हुए आतंकवादी हमले को जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और धार्मिक द्वेष पाँपने के लिए राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिक्रिया: इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए यूएनएससी ने दोषियों, योजनाकारों, वित्तपोषकों और समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
- SCO का मुख्य उद्देश्य: संगठन की स्थापना तीन बुराइयों– आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद– से लड़ने के लिए हुई थी, जो अक्सर एक साथ प्रकट होती हैं; जयशंकर ने सदस्यों को उसी पथ पर अडिग रहने की चुनौती दी।
- वैश्विक अस्थिरता की चुनौतियाँ: जयशंकर ने वैश्विक प्रणाली में बढ़ती अशांति, आर्थिक अस्थिरता, संघर्ष, प्रतिद्वंद्विता और दबाव की बात कही और SCO में कारोबार, निवेश व पारस्परिक आदान-प्रदान बढ़ाने का आह्वान किया।
- क्षेत्रीय सहयोग और INSTC का समर्थन: उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) को बढ़ावा देने के साथ सदस्यों के बीच भरोसा आधारित सहयोग की महत्ता बताई।
- शंघाई सहयोग संगठन (SCO): SCO एक क्षेत्रीय अंतरराज्यीय संगठन है, जिसकी स्थापना 2001 में चीन, रूस, कज़ाख़स्तान, किर्गिज़स्तान, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए की थी। समय के साथ इसमें भारत, पाकिस्तान और कई मध्य एशियाई देश भी सदस्य बन गए। SCO का उद्देश्य क्षेत्रीय स्थिरता, आर्थिक सहयोग, सांस्कृतिक संपर्क और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है। यह संगठन सदस्य देशों के बीच विश्वास बढ़ाने और वैश्विक अस्थिरताओं से निपटने का मंच प्रदान करता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने प्रोटीन व्यवहार को समझने के लिए कौन सी AI प्रणाली लॉन्च की है? -- बायोएमू (BioEmu) -- (माइक्रोसॉफ्ट ने बायोएमू (BioEmu) नामक एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणाली लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य मानव शरीर में प्रोटीन व्यवहार की समझ को तेज करना है।) |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा में कितने व्यक्तियों को नामित किया? -- चार व्यक्ति (इनमें उज्जवल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला, मीनाक्षी जैन और सदानंदन मास्टर का नाम शामिल है।) -- (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 जुलाई, 2025 को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80(1)(a) और 80(3) के तहत राज्यसभा में चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामित किया।) |
चेल्सी एफसी ने फीफा क्लब विश्व कप में किसे हराया? -- पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) -- (चेल्सी एफसी ने मेटलाइफ स्टेडियम में पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) को 3-0 से हराकर अपना दूसरा फीफा क्लब विश्व कप खिताब जीता।) |
भारत किस सैन्य अभ्यास में भाग ले रहा है, जिसकी अगुवाई ऑस्ट्रेलिया कर रहा है? -- टैलिसमैन सेबर 2025 -- (भारत, 18 अन्य देशों के साथ, 13 जुलाई, 2025 को शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व वाले एक प्रमुख द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास, टैलिसमैन सेबर 2025 में भाग ले रहा है।) |
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की पहली महिला महानिदेशक (DG) कौन बनी हैं? -- सोनाली मिश्रा -- (मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की पहली महिला महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है।) |
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसे नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है? -- डॉ. अभिजात सेठ -- (केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डॉ. अभिजात सेठ को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है, जो भारत में चिकित्सा शिक्षा और विनियमन में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।) |
दैनिक समसामयिकी
पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें