​मुल्लापेरियार बांध

मुल्लापेरियार बांध के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. मुल्लापेरियार बांध का निर्माण 1895 में केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर किया गया था।
  2. इस बाँध का उद्देश्य पश्चिम की ओर बहने वाली पेरियार नदी के पानी को तमिलनाडु में वृष्टि छाया क्षेत्रों में पूर्व की ओर मोड़ना है।
  3. ब्रिटिश शासन के दौरान 99 साल के लिये किये गए एक समझौते के अनुसार, इसके परिचालन का अधिकार तमिलनाडु को सौंपा गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1
C
केवल 2
D
उपयुक्त सभी
Submit