पॉली मैटेलिक नोड्यूल

पॉली मैटेलिक नोड्यूल' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. इसे मैंगनीज नोड्यूल भी कहा जाता है।
II. भारत में सूक्ष्म मैंगनीज नोड्यूल के लिए अंडमान सागर और गैस हाइड्रेट के लिए लक्षद्वीप संभावित स्थल हैं।
III. पॉली मैटेलिक नोड्यूल निकालना आसान है क्योंकि वे पुनःपूर्ति बहुत तेजी से करते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
I केवल
Submit