​संसदीय सत्र

संसदीय सत्र के सन्दर्भ में निबंध कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संविधान का अनुच्छेद 87(1) उपबंध करता है-राष्ट्रपति लोक सभा के लिए प्रत्येक साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र के आरंभ में एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों में अभिभाषण करेगा और संसद को उसके आह्वान के कारण बताएगा।
  2. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल छह महीने से अधिक नहीं हो सकता है। यानी साल में कम से कम दो बार संसद की बैठक होनी चाहिए।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं
Submit