डेंगू बुखार

डेंगू बुखार के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. डेंगू एक मच्छर जनित उष्णकटिबंधीय बीमारी है जो डेंगू वायरस (जीनस फ्लेवीवायरस) के कारण होती है, इसका प्रसार मच्छरों की कई जीनस एडीज (Genus Aedes) प्रजातियों,मुख्य रूप से एडीज इजिप्टी (Aedes aegypti) द्वारा होताहै।
  2. यह मच्छर चिकनगुनिया (Chikungunya), पीला बुखार (Yellow Fever) और जीका संक्रमण (Zika Infection) का भी वाहक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?


A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं
Submit