​राज्यसभा नियम 256

राज्यसभा में नियम 256 के तहत निलंबन कैसे होता है?

  1. नियम 256 के तहत अगर सभापति को लगता है कि किसी सदस्य का व्यवहार घोर अव्यवस्थापूर्ण है तो वो उसे राज्य सभा से चले जाने का निर्देश दे सकता है। ये नियम के तहत निलंबन केवल उसी दिन के लिए लागू रहेगा।
  2. सभापति सदस्य को राज्य सभा की सेवा से ऐसी अवधि तक निलम्बित कर सकता है जबतक कि सत्र का अवसान नहीं होता या सत्र के कुछ दिनों तक भी ये लागू रह सकता है।
  3. निलंबन होते ही राज्यसभा सदस्य को तुरंत सदन से बाहर जाना होगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1
D
उपर्युक्त सभी
Submit