​रंपा विद्रोह

रंपा विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘रम्पा विद्रोह’, जिसे ‘मान्यम विद्रोह’ (Manyam Rebellion) के रूप में भी जाना जाता है, ब्रिटिश भारत के अधीन ‘मद्रास प्रेसीडेंसी’ की गोदावरी शाखा में ‘अल्लूरी सीताराम राजू’ के नेतृत्व में एक शुरू किया गया आदिवासी विद्रोह था।
  2. यह विद्रोह अगस्त 1920 में शुरू हुआ।
  3. इस सशस्त्र संघर्ष का अंत वर्ष 1924 में एक हिंसक कार्रवाई के साथ हुआ, जिसमें ‘सीताराम राजू’ को ब्रिटिश सिपाहियों ने पकड़ कर पेड़ से बांध दिया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Submit