​छठी अनुसूची

छठी अनुसूची के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

A
अनुच्छेद 244 के तहत छठी अनुसूची, स्वायत्त प्रशासनिक प्रभागों- स्वायत्त ज़िला परिषद (ADCs) के गठन का प्रावधान करती है।
B
छठी अनुसूची में चार उत्तर-पूर्वी राज्यों मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और मेघालय में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन हेतु विशेष प्रावधान शामिल हैं।
C
प्रत्येक स्वायत्त ज़िले में एक ज़िला परिषद होती है, जिसमें 30 सदस्य होते हैं, जिनमें से चार राज्यपाल द्वारा मनोनीत होते हैं और शेष 26 वयस्क मताधिकार के आधार पर चुने जाते हैं।
D
राज्यों में आदिवासी क्षेत्रों को स्वायत्त ज़िलों के रूप में गठित किया गया है।
Submit