​सत्रावसान

सत्रावसान (Prorogation) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. सत्रावसान शब्द का अर्थ संविधान के अनुच्छेद 85(2)(ए) के तहत राष्ट्रपति द्वारा दिये गए आदेश द्वारा सदन के एक सत्र की समाप्ति से है।
  2. सत्रावसान सदन की बैठक और सत्र दोनों को समाप्त करना है और आमतौर पर यह पीठासीन अधिकारी द्वारा सदन को अनिश्चित काल के लिये स्थगित करने के कुछ दिनों के भीतर किया जाता है।
  3. राष्ट्रपति सत्र के सत्रावसान के लिये एक अधिसूचना जारी करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
1,2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं
Submit