​लोकसभा-अध्यक्ष

लोकसभा-अध्यक्ष के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वह निर्णय करता है कि कोई विधेयक, धन विधेयक है या नहीं। वह सदन का अनुशासन और मर्यादा बनाए रखता है और इसमें बाधा पहुँचाने वाले सांसदों को दंडित भी कर सकता है।
  2. वह विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव और संकल्पों, जैसे अविश्वास प्रस्ताव, स्थगन प्रस्ताव, सेंसर मोशन को लाने की अनुमति देता है और अटेंशन नोटिस देता है।
  3. अध्यक्ष को लोकसभा के प्रभावी बहुमत द्वारा हटाया जा सकता है। परंतु 2 महीने पहले इसकी सूचना लोक सभा अध्यक्ष को देनी आवश्यक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
1 और 2
C
केवल 2, 3
D
1, 2 और 3
Submit