​दलाई लामा

दलाई लामा के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म की गेलुग्पा परंपरा से संबंधित हैं, जो तिब्बत में सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली परंपरा है।
  2. तिब्बती बौद्ध धर्म के इतिहास में केवल 18 दलाई लामा हुए हैं और पहले तथा दूसरे दलाई लामाओं को मरणोपरांत यह उपाधि दी गई थी।
  3. 18वें और वर्तमान दलाई लामा ‘तेनजिन ग्यात्सो’ हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2, 3
D
1,2 और 3
Submit