आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS ) कोटा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 10% EWS कोटा 103वें संविधान (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन करके पेश किया गया था।
  2. इससे संविधान में अनुच्छेद 15 (6) और अनुच्छेद 16 (6) को सम्मिलित किया गया।
  3. यह केवल केंद्र सरकार को समाज के EWS को आरक्षण प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?


A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Submit