निर्वाचन आयोग

निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण और आबंटन) (संशोधन) आदेश, 2017 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण और आबंटन) (संशोधन) आदेश, 2017 (Election Symbols (Reservation and Allotment) (Amendment) Order, 2017) के अनुसार, राजनीतिक दलों के प्रतीक चिह्न दो प्रकार के होते हैं: आरक्षित और स्वतंत्र।
  2. निर्वाचन आयोग के पास लगभग 200 ‘स्वतंत्र’ प्रतीक चिह्नों का एक कोष है, जिन्हें चुनावों से पहले अचानक नजर आने वाले हजारों गैर-मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दलों को आवंटित किया जाता है।

निम्न कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit