​संसद सदस्य के निलंबन के प्रावधान

संसद सदस्य के निलंबन के प्रावधान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. लोकसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों के अंतर्गत नियम 373, 374, और 374A में उस सदस्य के निलंबन का प्रावधान है जिसका आचरण ‘बेहद अव्यवस्थित’ है और जो सदन के नियमों का दुरुपयोग करता है या उसके कामकाज में जान-बूझकर बाधा डालता है।
  2. इन नियमों के अनुसार अधिकतम निलंबन ‘लगातार 10 बैठकों या शेष सत्र, जो भी कम हो, के लिये हो सकता है।
  3. नियम 255 और 256 के तहत राज्यसभा से भी अधिकतम निलंबन शेष सत्र से अधिक नहीं है।
  4. इसी तरह के नियम राज्य विधानसभाओं और परिषदों पर भी लागू हैं, जो सत्र के शेष समय से अधिक नहीं हो सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1,2 ,3 और 4
Submit