नदी शहर गठबंधन

नदी शहर गठबंधन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘रिवर सिटीज एलायंस’ (River Cities Alliance – RCA), सदस्य शहरों को शहरी नदियों के सतत् प्रबंधन हेतु महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक कार्यक्रम है।
  2. गठबंधन (एलायंस) को देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, श्रीनगर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज आदि सहित 150 शहरों के साथ शुरू किया गया है।
  3. नदी शहर गठबंधन (RCA), भारत के नदी तट पर बसे सभी शहरों के लिए खुला है। कोई भी नदी-शहर कभी भी गठबंधन में शामिल हो सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Submit