​अंतर्देशीय जलमार्ग

अंतर्देशीय जलमार्ग के सन्दर्भ मेंनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत में लगभग 14,500 किलोमीटर नौगम्य जलमार्ग है जिसमें नदियाँ, नहरें, बैकवाटर, खाड़ियाँ आदि शामिल हैं।
  2. राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के अनुसार, 251 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग (NWs) घोषित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit