​सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम

सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम, 1958 (AFSPA) AFSPA के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:-

  1. AFSPA सशस्त्र बलों को निरंकुश शक्तियाँ देता है।उदाहरण के लिये यह उन्हें कानून का उल्लंघन करने वाले या हथियार और गोला-बारूद रखने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ गोली चलाने की अनुमति देता है, भले ही इससे उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाए।
  2. साथ ही यह उन्हें "उचित संदेह" के आधार पर वारंट के बिना ही व्यक्तियों को गिरफ्तार करने और परिसर की तलाशी लेने की शक्ति प्रदान करता है।
  3. अधिनियम को वर्ष 1972 में संशोधित किया गया था, इसके अंतर्गत किसी क्षेत्र को "अशांत" घोषित करने की शक्तियाँ केवल केंद्र सरकार को भी प्रदान की गई थीं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Submit