​अल्पसंख्यकों से संबंधित संवैधानिक प्रावधान

अल्पसंख्यकों से संबंधित संवैधानिक प्रावधान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अनुच्छेद 29 उपबंध करता है कि भारत के राज्य क्षेत्र या उसके किसी भाग के निवासी नागरिकों के किसी अनुभाग को अपनी विशेष भाषा, लिपि या संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार होगा।
  2. अनुच्छेद-29 के तहत प्रदान किये गए अधिकार अल्पसंख्यक तथा बहुसंख्यक दोनों को प्राप्त हैं।‘
  3. अल्पसंख्यक’ शब्द संविधान के कुछ अनुच्छेदों में दिखाई देता है, लेकिन इसे कहीं भी परिभाषित नहीं किया गया है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1,2
B
केवल 2,3
C
केवल 1
D
उपर्युक्त सभी
Submit