​चुनावी बांड्स / ‘इलेक्टोरल बांड’

चुनावी बांड्स / ‘इलेक्टोरल बांड’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. चुनावी बॉन्ड / ‘इलेक्टोरल बांड’ (Electoral Bond), राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए एक वित्तीय साधन है।
  2. इन बांड्स के लिए, 1,000 रुपए, 10,000 रुपए, 1 लाख रुपए, 10 लाख रुपए और 1 करोड़ रुपए के गुणकों में जारी किया जाता है, और इसके लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
  3. इन बॉन्डों को जारी करने और भुनाने के लिए ‘भारतीयरिजर्वबैंक’ को अधिकृत किया गया है। यह बांड जारी होने की तारीख से पंद्रह दिनों की अवधि के लिए वैध होते हैं।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Submit