​नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड’-आईएम (NSCN-IM)

नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड’-आईएम (NSCN-IM) के साथ.2015 का समझौते के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. केंद्र सरकार द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 371 (ए) के प्रावधानों के तहत नागालैंड को अधिक शक्तियों का हस्तांतरण किया जा सकता है।
  2. इस समझौता फ्रेमवर्क में, मणिपुर में रहने वाली नागा जनजातियों को अधिक स्वायत्तता नहीं दिए जाने का प्रावधान शामिल किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit