भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण UIDAI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI के बारे में:

  1. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) दिनांक 12 जुलाई, 2016 को भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संवैधानिक प्राधिकरण है।
  2. इसकी स्थापना “आधार (वित्तीय और अन्य सहायकियों, प्रसुविधाओं और सेवाओं के लक्षित परिदान) अधिनियम”, 2016 (‘आधार अधिनियम 2016’) के उपबंधों के अंतर्गत की गई थी।
  3. ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ के अधिकार क्षेत्र में काम करता है। प्रारंभ में, UIDAI की स्थापना भारत सरकार द्वारा जनवरी 2009 में योजना आयोग के तत्वावधान में एक संलग्न कार्यालय के रूप में की गई थी।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Submit