भारत टैप पहल

भारत टैप पहल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 'भारत टैप' के तहत कम बहाव वाले टैप और ‘फिक्स्चर’ के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।यह बड़े पैमाने पर कम प्रवाह वाले सेनेटरी सामग्रीप्रदान करेगा और इस तरह स्रोत पर पानी की खपत को काफी कम कर देगा।
  2. इससे लगभग 90% पानी की बचत होने का अनुमान है, परिणामस्वरूप जल और ऊर्जा की बचत होगी जिससे पंपिंग, जल के परिवहन और शुद्धिकरण के लिये भी कम ऊर्जा की आवश्यकता होगी।इस पहल को देश में शीघ्रता से स्वीकार किया जाएगा, फलस्वरूप जल संरक्षण के प्रयासों पर नए सिरे से प्रयास किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit