संवहनी वर्षा

कुछ लोगों का मानना है कि केरल में बाढ़ के कारण होने वाली अत्यधिक क्षति वर्षा के खराब पूर्वानुमान के कारण हुई। वर्षा का पूर्वानुमान "संवहनी बादलों" के मूवमेंट को ट्रैक करने से संबंधित है। संवहनी वर्षा (Convectional Precipitation) के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह स्थलीय अवरोधों के कारण लेडन विंड (laden winds) में नमी में वृद्धि होने के कारण होता है।

II. यह सीमित स्थानों पर होती है और इसकी बूंदों का आकर आमतौर पर 'ऑरोग्राफिक वर्षा' की तुलना में बड़ा होता है।

III. यह विभिन्न सतह क्षेत्रों में असमान ताप के कारण होता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
केवल I और III
D
इनमें से कोई नहीं
Submit