धारा 377

आईपीसी की धारा 377 के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. धारा 377 को निरस्त करने का एक आधार यह था कि इसने "कानून द्वारा नियम" के बजाय "कानून का नियम" प्रदान किया था।
  2. धारा 377 को इसलिए निरस्त किया गया क्योंकि यह अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 21 के विरुद्ध था।
  3. "पुट्टास्वामी मामले" ने धारा 377 के विरुद्ध न्यायशास्त्र के विकास को प्रभावित किया।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit