अध्यादेश

हाल ही में, ट्रिपल तालाक अध्यादेश पारित किया गया है। अध्यादेश के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. संवैधानिक संशोधन, अध्यादेश के माध्यम से भी किया जा सकता है।
  2. अध्यादेश बनाने की शक्ति पूर्ण है, अर्थात न्यायालय द्वारा इस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है।
  3. अध्यादेश की अधिकतम वैधता 6 महीने और 6 सप्ताह है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल III
Submit