केंद्रीय दत्तनक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण

हाल ही में, केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) द्वारा लिव-इन पार्टनर के गोद लेने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इस सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. CARA, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के अंतर्गत एक सांविधिक निकाय है।
  2. देश और अंतर-देश में गोद लेने कि प्रक्रिया की निगरानी और विनियमन करना अनिवार्य है।
  3. यह किशोर न्याय (बाल देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 का परिणाम है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
I, II, III
B
केवल II और III
C
केवल II
D
केवल III
Submit