ज़िका वायरस

"ज़िका वायरस" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. इस वायरस का पता पहली बार रीसस बंदर से लगा था और इसका नाम ज़िका वन के नाम पर रखा गया है जो कांगो में है।
  2. ज़िका वायरस मां से बच्चे में प्रसारित किया जा सकता है।
  3. ज़िका वायरस का वाहक एजेंट डेंगू और चिकनगुनिया के वाहक एजेंट के समान है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2, 3
D
केवल 3
Submit