ज़िका वायरस

"ज़िका वायरस" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. ज़िका वायरस को किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध के माध्यम से प्रसारित किया जा सकता है।
  2. वर्ष 2007 में "याप द्वीप" में हुए बड़े प्रकोप के कारण यह खुलासा हुआ कि ज़िका "माइक्रोसेफली" के कारण हो सकती है।
  3. अभी तक ज़िका वायरस रोग के लिए कोई टीका मौजूद नहीं है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 3
C
1, 2, 3
D
केवल 3
Submit