लाल किला

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. लाल किले में बहादुर शाह जफर को 1857 के विद्रोह का नेता घोषित किया गया था।
  2. सुभाष चंद्र बोस "न्यू इंडिया" (साप्ताहिक) और 'मुकनायक' के संपादक थे।
  3. भूलाभाई देसाई के अंतर्गत जवाहर लाल नेहरू ने गुरूबक्श सिंह ढिल्लों, प्रेम सहगल और शाह नवाज की रक्षा के लिए, उनका बचाव किया जिसे लाल किला परीक्षण भी कहा जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2 और 3
C
1, 2, 3
D
केवल 1 और 3
Submit