वनों का LiDAR आधारित सर्वेक्षण


पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने LiDAR तकनीक का उपयोग करते हुए और मृदा नमी संरक्षण (SMC) कार्यों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPRs) तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों / केंद्र-शासित प्रदेशों में लगभग 10000 हेक्टेयर में अवक्रमित वन क्षेत्र के सर्वेक्षण के लिए एक परियोजना शुरू की है।

  • अभी तक असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा राज्यों से संबंधित 10 DPRs को अंतिम रूप दिया गया है।
  • DPRs को LiDAR तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है, जिसमें वनस्पति, धाराओं और जलग्रहण के सर्वेक्षण के आधार पर 3-डी (तीन आयामी) डीईएम (डिजिटल एलिवेशन मॉडल) तैयार किया जाता है। DPRs विभिन्न प्रकार की मिट्टी और जल संरक्षण संरचनाओं की सिफारिश करते हैं।