'सीखो और कमाओ' योजना


सीखो और कमाओ 14-35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए एक कौशल विकास योजना है और इसका उद्देश्य रोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान करना, मौजूदा कामगारों, स्कूल छोड़ने वालों (school dropout) आदि की रोजगार क्षमता में सुधार करना है।

  • यह योजना 75% प्लेसमेंट सुनिश्चित करती है, जिसमें से 50% संगठित क्षेत्र में होना चाहिए।
  • दिशा-निर्देशों के अनुसार, योजना क्रियान्वयन करने वाले संगठनों को प्लेसमेंट सेवाओं के साथ संबंध स्थापित करने की आवश्यकता होगी तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वित्तीय संस्थानों, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास वित्त निगम, बैंकों आदि के माध्यम से आसान सूक्ष्म वित्त / ऋण की व्यवस्था करेगा।
  • नियुक्त प्रशिक्षुओं को प्लेसमेंट उपरांत 2000 रुपये /प्रति माह सहयोग के रूप में दो महीने के लिएप्रदान किया जाता है।
  • इस रोजगारोन्मुखी योजना से पिछले 7 वर्षों में लगभग 3.92 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।