राष्ट्रीय संस्कृति निधि


राष्ट्रीय संस्कृति निधि (एनसीएफ) की स्थापना संस्कृति और विरासत के क्षेत्र में निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों, निजी संस्थानों और प्रतिष्ठानों आदि के साथ भागीदारी बढ़ाने के लिए की गई है।

  • एनसीएफ का उद्देश्य भारत के समृद्ध, प्राकृतिक, मूर्त और अमूर्त विरासत के पुनरुद्धार, संरक्षण, सुरक्षा और विकास के लिए संसाधनों को जुटाना है। तदनुसार, देश में 83 परियोजनाओं को प्रायोजित/शुरू किया गया है।
  • एनसीएफ द्वारा प्रायोजित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) परियोजनाओं का प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने हेतु ASI के महानिदेशक के अधीन एक परियोजना कार्यान्वयन समिति (पीआईसी) का गठन किया गया है। सभी संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए इस समिति की नियमित अंतराल पर बैठक होती है।
  • सरकार ने राष्ट्रीय संस्कृति निधि के पुनर्गठन और इसे नया रूप देने हेतु तरीकों का पता लगाने के लिए 2019 में संस्कृति मंत्रालय में वित्तीय सलाहकार के तहत एक लघु समिति का गठन किया था।