राष्ट्रीय जलीय पारिस्थितिकी संरक्षण योजना


पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय देश में आर्द्रभूमि के संरक्षण और प्रबंधन के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना 'राष्ट्रीय जलीय पारिस्थितिकी संरक्षण योजना' (National Plan for Conservation of Aquatic Eco-systems- NPCA) कार्यान्वित कर रहा है।

  • इस योजना में विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया है जैसे कि अपशिष्ट जल का अंतरावरोधन, विपथन और शोधन (Interception, diversion and treatment), तटीय क्षेत्र संरक्षण, झील के अग्रभाग का विकास, स्वस्थाने सफाई गाद निकालना और खरपतवार नियंत्रण, चक्रवात जल प्रबंधन, जल प्रबंधन, जैव उपचार, जलग्रहण क्षेत्र शोधन, झील सौंदर्यीकरण, सर्वेक्षण और सीमांकन, जैव बाड़ लगाना, मत्स्य पालन विकास, जैव विविधता संरक्षण, शिक्षा और जागरूकता पैदा करना, सामुदायिक भागीदारी आदि।
  • आर्द्रभूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2017 के तहत, आर्द्रभूमि की पहचान करने और उन्हें अधिसूचित करने के संबंध में राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण को शक्तियां दी गई हैं।